CG News: राज्य के कर्मचारियों के DA बढ़ाने निर्वाचन आयोग ने दी स्वीकृति,प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फ़ायदा
रायपुर। प्रदेश में कर्मचारियों के DA (महंगाई भत्ता) में चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। बढ़ोतरी को लेकर निर्वाचन आयोग ने बुधवार को स्वीकृति जारी की है।अब इस अनुमति के बाद प्रदेश के 5 लाख अधिकारियों कर्मचारियों व पेंशनधारियों को इसका फायदा मिलेगा।आपको बता दें प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन लगातार DA में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।चुनाव समाप्ति के बाद कर्मचारी संगठन डीए को लेकर फिर से लामबंद हो रहे थे।उनका कहना था कि केंद्र के बराबर उन्हें महंगाई भत्ता देना चाहिए। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 46%डीए मिलता है,जबकि राज्य के कर्मचारियों को 42 फीसदी DA दिया जा रहा था।
ब्यूरो रिपोर्ट