अभूतपूर्व जीत के लिए जनता का आभार -अमर अग्रवाल

अभूतपूर्व जीत के लिए जनता का आभार -अमर अग्रवाल

बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 28906 वोटों से जीत दर्ज की है। 1957 से अब तक हुए बिलासपुर के 15 विधानसभा चुनावों में यह सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकार्ड है। 14 चुनावों में अमर अग्रवाल ने साल 2013 में सबसे ज्यादा 15599 वोटों से चुनाव जीता था। इस बार जनता से मिले वायदे के अनुरुप जीत के प्रति काफी आशवस्त दिखे मतगणना के दिन भी काफी समय तक अपने निवास में अपने निज कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्कियों के बीच अपनी बढत का मजा लेते रहे।