एटीएम मे तोड़ फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

एटीएम मे तोड़ फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

बिलासपुर। बीते दिनों मोपका क्षेत्र के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 22 तारीख की दरमियानी रात नकाबपोश एक व्यक्ति नया तालाब के पास स्थित एटीएम मे घुसकर कर एटीएम मशीन को टांगिया मारकर छतिग्रस्त कर ATM से चोरी करने का प्रयास किया था। सुचना पर सरकंडा थाने मे अपराध क्रमांक 1471/2024 धारा 303, 62, 324(4) BNS का अपराध पंजीपद्ध कर  विवेचना मे लिया गया। मोपका पुलिस चौकी से टिम बनाकर विवेचना एवं एटीएम के आस पास मे लगे CCTV फूटेज को चेक किया गया। जहां से पूछताछ और छानबीन के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को मोपका क्षेत्र मे घूमते हुए दिखा। जांच में पता चला कि वह बिल्हा क्षेत्र के नवागांव का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिल्हा के ग्राम नवागांव में दबिश देकर एक युवक संजय ध्रुव पिता काशी राम ध्रुव उम्र 25 वर्ष को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। जहां आरोपी ने बताया कि पिछले 1 साल से वह अपने भतीजे के साथ रह रहा था, पैसे नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर एटीएम लूटने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के पहले उसने एटीएम की रेकी की थी, जहां बाद टगिया लेकर एटीएम के अंदर घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। एटीएम चोरी के प्रयास से असफल होकर टगिया को मोपका में ही एक दुकान के पीछे छुपा कर नवागांव भाग गया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी संजय ध्रुव ने अपना जुर्म स्वीकार किया जहां उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट