*युवक का अपहरण कर मारपीट, हॉस्पिटल में युवक की मौत, मामले में 6 गिरफ़्तार*

*युवक का अपहरण कर मारपीट, हॉस्पिटल में युवक की मौत, मामले में 6 गिरफ़्तार*

बिलासपुर। बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत को लेकर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोरवा निवासी हरिओम सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने साक्ष्य और परिवारजनों के आरोप के बाद 6 आरोपियों गिरफ्तार किया है।


जानिए पूरा मामला
तोरवा क्षेत्र की जीके अस्पताल के पास रहने वाले हरिओम सिंह (24 वर्ष) की 25 अक्टूबर को विनोबा नगर की गली में गंभीर हालत मिला था उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था,अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
मौत के बाद परिजनों ने उसके कुछ साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया था परिजनों के अनुसार दोपहर को श्रेयांश व इंद्रजीत उसके घर आए थे पैसे के लेनदेन के संबंध में बातचीत कर चले गए थे इसके बाद वे दोबारा रात को आकर हरिओम को अपने साथ ले गए थे।इसके बाद हरिओम गंभीर अवस्था में होने की जानकारी मिली जहां अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मामले में मृतक हरिओम के परिवार वालों एवं अन्य गवाहों के जांच के बाद पुलिस को यह तथ्य सामने आया कि संदेही इंद्रजीत एवं सुयश नाम के व्यक्ति के द्वारा लेनदेन के संबंध में हरिओम से विवाद था घटना के दिन भी आरोपियों द्वारा हरिओम को फोन किया गया था। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही आरोपी सुयश सिंह, सक्षम पांडेय,संतोष सोनी, तुषार मजूमदार, दामन सिंह, हर्षित गौराहा को इस मामले तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लेन देन बना कारण-
जानकारी मिली है कि हरिओम ब्याज में पैसे देने का काम करता था इसी काम के लिए उसने अपने साथी इंद्रजीत सुयश से कुछ रुपए उधार लिए थे पैसों के लेने देन ब्याज के रकम के लिए ही मारपीट की घटना हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट