शहर में लहराया फिलिस्तानी झंडा, दर्जन भर लोगों से पुछताछ, पांच के खिलाफ़ FIR, ईद-ए मिलाद उन नबी जुलूस के दौरान लगाया झंडा, हिन्दू संगठन के नेताओं ने कहा मामला गंभीर
बिलासपुर। सोमवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद ए मिलाद उन नबी ईद धूम धाम से मनाया गया। त्यौहार के उपलक्ष में बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराने से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कल से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद लगातार प्रतिक्रिया आने लगी। इसकी जानकारी के बाद हिंदू जागरण मंच ने इसका जमकर विरोध किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तारबहार थाने का घेराव कर दिया, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने हिंदू जागरण मंच के सदस्यों से जल्द गिरफ्तारी की बात कही पुलिस ने कुछ संदेहियो को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की,
इसके बाद पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।चुकी मामला बेहद गंभीर था इसलिए मामला राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम डीएस की धारा 197(2 )के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई है,इस अधिनियम के तहत दोषियों को कड़ी सजा हो सकती है। इन लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज
1- शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श उम्र 20 वर्ष निवासी तारबाहर
2-फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 वर्ष निवासी तारबाहर
3- मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम उम्र 23 वर्ष निवासी तारबाहर
4- शेख अजीम पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर 5- शेख समीर पिता शेख मुल्तान उम्र 22 वर्ष निवासी तारबाहर
ब्यूरो रिपोर्ट