2023 विधानसभा स्तरीय ज़ोन और सेक्टर चुनावी प्रशिक्षण शिविर रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ सम्पन्न

2023 विधानसभा स्तरीय ज़ोन और सेक्टर चुनावी प्रशिक्षण शिविर रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ सम्पन्न

◆2023 विधानसभा स्तरीय ज़ोन और सेक्टर चुनावी प्रशिक्षण शिविर रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ सम्पन्न।

◆प्रदेश काँग्रेस के आव्हान पर माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप ज़ोन और सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।

रायपुर ----छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ने रायपुर रायपुर ग्रामीण विधानसभा में बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में वर्चुअली सम्मिलित होकर जोन और सेक्टर प्रभारियों को संबोधित कर आगामी चुनाव में जीत का मंत्र दिया । उन्होंने कहा कि 2023 में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनानी है सरकार की बहुत सी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिन्हें जनता के बीच लेकर पहुंचना है। यह कार्यक्रम लगभग 6 घंटे तक चला इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी जी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा जी ने विस्तार से सरकार की योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है इन सारी योजनाओं का लाभ जनता को मिला है जिसको आधार बनाते हुए हमें जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावी रण में जीत दिलाना है वही श्री सुरेंद्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाडी पर अपनी बातें रखी, जयवर्धन बिस्सा आईटी सेल के संबंध में जानकारी दी एवं इस शिविर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर प्रचार के साथ साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करने को कहा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सत्यनारायण शर्मा , शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा,मेयर नंदलाल देवांगन,आयुष पांडे, विनय शील, प्रमोद नायक, विनोद तिवारी, पप्पू बंजारे,हिरेद देवांगन,सहदेव व्यवहार ,माधव साहू ,योगेंद्र सोलंकी , संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ,जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी पार्षद एल्डरमैन एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।