एक्शन मोड में पूर्व मंत्री बृजमोहन,कहा रायपुर और पुरे प्रदेश की सुरक्षा सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता, अपराधियों पर नकेल कसने बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन को दिए निर्देश, देर रात तक खुलने वाली दुकानें कराई गई बंद
रायपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार सुनिश्चित होने के बाद रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल एक्शन मोड में आ गए है।अपनी नई पारी का आगाज वे धमाकेदार अंदाज में कर रहे हैं। राजधानी में शांति व्यवस्था कायम रखने कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने कल रात उनके निर्देश पर देर रात तक खुलने वाले छोटा पारा और बैजनाथ पारा की दुकानें पुलिस द्वारा रात 10:30 बजे ही बंद करा दी गई। पूर्व मंत्री बृजमोहन ने साफ कहा कि रायपुर शहर में अब गुंडाराज नहीं कानून का राज चलेगा। गुंडागर्दी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होने कहा गुंडागर्दी करने वाले, नागरिकों को परेशान करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे।बृजमोहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में रायपुर के छोटा पारा और बैजनाथ पारा एक तरह से अपराधियों का गढ़ बन गया था। यहां की दुकानें देर रात तक गुलजार रहती थी।और ऐसा सिर्फ इसलिए होता था क्योंकि कांग्रेस सरकार के सबसे ताकतवर लोगों का इलाका कहा जाता हैं।इन लोगो के संरक्षण में यहां उनके गुर्गों की धमक थी। बेखौफ अपराधियों का यह ठिकाना रहता था। इस वजह से क्षेत्र की आम जनता त्रस्त हो चुकी थी।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा उनकी शिकायतों को कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस नजर अंदाज करती थी। अग्रवाल ने कहा इन विषय पर कई दफा पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बृजमोहन ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा पहला कर्तव्य है। बीते 5 वर्षों में रायपुर शहर सहित संपूर्ण प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। इन बढ़े अपराधों को रोककर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करना बेहद जरूरी है।आपको बता दे राजधानी रायपुर के सबसे हाईप्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं,उन्होंने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक लगभग 68हजार मतों से जीत हासिल कर विधायक बने हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट