*शहर के होटल ईस्ट पार्क में देर रात जुआ खेलते शहर के नामचीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिल्डर, ठेकेदार, बार संचालक सहित कई रसूखदार है शामिल*

*शहर के होटल ईस्ट पार्क में देर रात जुआ खेलते शहर के नामचीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिल्डर, ठेकेदार, बार संचालक सहित कई रसूखदार है शामिल*

बिलासपुर । शहर के अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क में देर रात कई रसूखदारों को जुआ खेलते सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी के अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क के कमरा नंबर 405 में कुछ रसूखदार कमरा बुक कराकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर जहां पुलिस ने रेड कर कई रसूखदारो को पकड़ा,इस कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग के एक बड़े अधिकारी सहित शहर के कुछ नामचीन बिल्डर,जमीन कारोबारी, बार संचालक सहित शहर का चर्चित ठेकेदार शामिल है। कार्रवाई के बाद रसूखदारों को छुड़ाने सिविल लाइन पुलिस पर दबाव बनाने नेताओं के फोन आते रहे लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और कार्रवाई की है।

दरअसल 19.01.2025 को सिविल लाइन पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी के रात करीब 9:30 बजे होटल ईस्ट पार्क में कुछ जुआडियन जुआ खेल रहे हैं, जहां मौके पर 10 जुआरी सहित होटल मैनेजर याशीर ईकबाल को पकड़ा गया। सभी रूपये  हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती जुआ खेल रहे थे। जुआडियो के कब्जे से कुल रकम 3,50,300 रूपये व 52 पत्ती ताश की गड्डी एवं प्लास्टिक क्वाईन 350 नग जप्त किया गया,सभी जुवाडियानों के खिलाफ़ 3(2) 4 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

पकड़े गए जुआरी 

01 तेजश्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 41 साल अशोक नगर सरकंडा 

02 किशोर कुमार पिता स्व वी दास उम्र 57 साल चकरभाठा बोदरी रायपुर रोड 

03 रमेश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 68 साल साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक 

04 सुनील कुमार पिता स्व. आर के अग्रवाल उम्र 57 साल चाटीडीह सरकडा 

05 पारूल राय पिता आर के राय उम्र 38 साल 27 खोली सिविल लाईन 

06 हरवंश लाल पिता स्व. एमआर अजवानी उम्र 74 साल दयालबंद बिलासपुर 

07 शारदा मिश्रा पिता एस के मिश्रा उम्र 60 साल मंगला चौक थाना सिविल लाईन 

08 याशीर ईकबाल पिता कमलाउद्वीन उम्र 50 साल साकिन परिजात हाईट सिविल लाईन 

09 केशव प्रसाद लहरे पिता श्री रथराम उम्र 50 साल रामालाइफ सकरी 

10 प्रशांत नारग पिता स्व. मनोहर लाल उम्र 43 साल  27 खोली सिविल लाईन 

11 राजेद्र कुमार पिता श्री एम पी अग्रवाल उम्र 65 साल शुभम विहार सिविल लाईन शामिल हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट