*भारतीय रेडकास सोसायटी द्वारा दो दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*
बिलासपुर। न्यू सर्किट हाउस में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डॉ. अनिल श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी तथा सचिव भारतीय रेडकास सोसायटी ने दीप प्रजलवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दो सत्र में आयोजित प्रशिक्षण के पहले सत्र में डॉ. एम. ए. जीवानी नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षण के महत्व के विषय में जानकारी दी।
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना ने प्रशिक्षार्थियों से रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. आदित्य पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण मिश्रा, सुशील राजपुत, गीतेश्वरी चंद्रा, सपना, रचना राय उपस्थित रहे। प्रशिक्षण डॉ. बालमुकुंद दुबे रामपुर ने दिया। इस शिविर में 37 उद्योग विभाग के कर्मचारीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया वही नगर निगम के 82 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट