बड़ी ख़बर:मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाम तय, संभावित मंत्रिमंडल इन्हे किया जा सकता है शामिल, शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी शुरू

बड़ी ख़बर:मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाम तय, संभावित मंत्रिमंडल इन्हे किया जा सकता है शामिल, शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक आयोजित हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा की गई, बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रमुख रुप से मौजुद रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव सहा ने केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर मंत्रियों के नाम का पैनल रखा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से आम सहमति मिल चुकी है। अब सहमति मिलने के बाद कल मंगलवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।जानकारी के अनुसार लगभग आठ मंत्री पद की शपथ लेंगे। ख़बर है संभावित मंत्रिमंडल में इन प्रमुख चेहरे को लिया जा सकता है। मंत्री पद के लिए संभावित रूप से रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मुढ़त, अजय चंद्राकर,रामविचार नेताम, रेणुका सिंह,केदार कश्यप, नीलकंठ टेकाम,लता उसेंडी,विक्रम उसेंडी,अमर अग्रवाल,धरमलाल कौशिक,ओपी चौधरी,गुरू खुशवंत साहेब,या दयालदास बघेल को संभावित मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।इसके लिए राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में तैयारी शुरू हो चुकी है।

ब्यूरो रिपोर्ट