*पथरिया क्षेत्रों के बूथ में पहुंचे ब्लाक प्रभारी, बूथ चलो अभियान के उद्देश्यों को किया साझा*

*पथरिया क्षेत्रों के बूथ में पहुंचे ब्लाक प्रभारी, बूथ चलो अभियान के उद्देश्यों को किया साझा*

पथरिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के बूथ चलो अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पथरिया ब्लाक प्रभारी केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सवांद स्थापित कर बूथ स्तर के तैयारियों का जायजा लिए साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा बूथ चलो अभियान शुरू करने के उद्देश्यों और चुनावी काल मे संगठनात्मक मजबूती की जानकारी साझा किए । ब्लाक मुख्यालय पहुचने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजा ठाकुर के नेतृत्व में स्वागत किया गया फिर  ब्लाक प्रभारी को पथरिया कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजा ठाकुर ने क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित बूथ क्रमांक 2 कपुआ और 3 सिलतरा लेजाकर ग्रामीणों और काँग्रेस कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात कराया ।इस अवसर पर ग्राम कपुआ में ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए  ब्लाक प्रभारी अजय अग्रवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी को सेवा का अवसर मिला जिस पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने राज्य के दलित , आदिवासी , शोषित वंचित लोगो को विशेषता प्राथमिकता में रखते हुए सभी वर्गों के उत्थान के लिये 50 से अधिक लोककल्याणकारी  योजनाएं चलाई है और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपना को साकार किये है अब संगठन की जिम्मेदारी है कि योजनाओं के लाभार्थियों को बताये के सरकार ने सेवा में क्या क्या किया है ।उन्होंने प्रत्येक बूथ में संगठन की मजबूती देने के प्रयासों पर बल दिया । ब्लाक अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बूथ , सेक्टर , और जोन प्रमुखों की जानकारी देते  हुए सभी से संवाद स्थापित करने ग्रामीण क्षेत्रों का  सघन भ्रमण की योजना बनाकर प्रस्तुत किया ।

कार्यकर्ताओं ने बताई समस्या - क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से ब्लाक प्रभारी को अवगत कराते हुए छोटे छोटे काम भी अधिकारियों द्वारा अटका देने और  आमजनता को शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित करने अनेक प्रकार के औपचारिकताओं का हवाला दे दिया जाता इस तरह के  अनेक सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को बताया गया ।इस पर प्रभारी ने सभी समस्यों के निराकरण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर ब्लाक बूथ प्रभारी अजय अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजा ठाकुर, नुरुल सिद्दकी ,  राजेश गेंदले संतोष वर्मा, खेलावन पहाड़ी, लाला वर्मा, दिनेश वर्मा ,महेश वर्मा, धनेश नेताम आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट