बीते दिनों मुरूम खदान क्षेत्र में हुए हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के कारण की गई थी युवक की हत्या, दो आरोपी को सरकंडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

बीते दिनों मुरूम खदान क्षेत्र में हुए हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के कारण की गई थी युवक की हत्या, दो आरोपी को सरकंडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

बिलासपुर। हत्या की सूचना पर सरकण्डा पुलिस की  कार्यवाही महज 24 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार पुरानी रंजिश के कारण की गई हत्या। घटना के बाद से आरोपी हो गया था फरार सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया  पेश, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपी कमलेश उर्फ बबलू देवांगन पिता हरिराम देवांगन उम्र 25 वर्ष, शनि उर्फ कल्लू देवांगन पिता हरिराम देवागंन उम्र 20 वर्ष दोनो आरोपी  अशोक नगर मुरूम खदान थाना सरकंडा के निवासी हैं।

पूरा मामला इस प्रकार हैं - 
  02.01.2025 को प्रार्थी लक्ष्मण बरगाह ठाकुर पिता राम कैलाश ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी एकता कालोनी अशोक नगर सरकण्डा ने मौके से रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोबाईल दुकान चलाता है। उसका भाई मृतक खगेद्र उर्फ गोलू ठाकुर अशोक नगर मुरूम खदान में अकेले रहता है। दिनांक 02.01.2025 के सुबह करीब 07.00 बजे उसे फोन से सूचना मिला कि उसका भाई खगेन्द्र उर्फ गोलू अशोक नगर में मेलू साहू के घर के बगल वाली गली में मृत हालात में पड़ा है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया है। घटना के संबंध में  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, एसपी सिंह के निर्देश पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एसीसीयू बिलासपुर, एफ एस एल एवं पुलिस डॉग स्कॉड के साथ टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर पता तलाश किया जा रहा था।  इस बीच सरकंडा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि रात्रि में मृतक एवं कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था उक्त सूचना पर तत्काल तस्दीक करते हुये कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया। जो मौके से फरार था। जिसके संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्र कर आरोपी को अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर कमलेश देवांगन ने बताया कि मृतक खगेन्द्र सिंह घटना के पूर्व उससे गाली गलौच करते रहता था जिससे वह रंजिश रखता था तथा सही मौके के तलाश में था, नये साल में उसे अकेले पाकर मौका मिलने पर अपने पास रखे चाकू से मार कर हत्या कर दिया  एवं चाकू व पहने हुये कपड़े, जैकेट को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छिपा दिया। कमलेश देवांगन एवं शनि देवांगन को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने कपड़े बरामद किया गया एवं आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट