*नगर पंचायत पथरिया में चल रहे भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*

*नगर पंचायत पथरिया में चल रहे भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*

 

पथरिया।भागवत कथा जीवन को सरल, सहज , सुगम और उत्कृष्टता प्रदान करने वाली है, सहज रूप में जो पुण्य यज्ञ, जप, तप, दान, स्नान से भी प्राप्त नही हो पाता ,महज भागवत कथा श्रवण से हो जाता है, नवधा भक्ति में भी श्रवण के महत्व को सबसे पहले बताया गया है, बस जरूरत है कथा रूप में कथा के भाव को आत्मसात करने की, अगर हम  भाव को धारण कर चरित्र में उतार लें तो निश्चित रूप से हमारा आपका जीवन कृष्णमय होगा, राममय होगा, सरल जीवन के लिए कुछ करने की जरूरत नही बस सरल हो जाने की जरूरत है |नगर पंचायत पथरिया में वैष्णव परिवार द्वारा स्व. हिरेन्द्र वैष्णव हीरू वैष्णव के पुण्य स्मृति में आयोजित भागवत ज्ञान सप्ताह के तृतीय दिवस अजामील उपाख्यान,प्रहलाद चरित्र पर भाव देते हुए, व्यासपीठ से कथा प्रवक्ता कु. मिनाक्षी देवी वैष्णव ( बोरई) ने भागवत कथा का महत्व  बताते हुए कहा कलियुग में  भागवत कथा यज्ञ से बढ़कर कोई यज्ञ नही है, मात्र श्रवण करने से ही सब तिर्थों का पुण्य मिल जाता है , क्योंकि सारे तिर्थ , सारे देव जो हमेशा भागवत कथा सुनने को लालायित रहते हैं आज वो आपके ग्राम के पुण्य भूमि में पधारे हैं|और ये सौभाग्य आप पथरिया वासियों और वैष्णव परिवार को मिला है जिनके द्वारा ये आयोजन हो रहा है |भावपूर्ण संगीतमय कथा को बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने सम्बोधित किया  कहा अजामील जैसा पापी भी अगर इसी जन्म में अपने पापों का प्रायश्चित मन, कर्म और विश्वास से भगवन्नाम करके कर सकता है। प्रहलाद अबोध होते हुए भी दृढ़ विश्वास और संस्कार के चलते परम पद को प्राप्त कर लिया, ईश्वर प्राप्ति के लिए उम्र और ज्ञान बाधक नही हो सकता जरूरत है सिर्फ आस्था और ईश्वर पर दृढ़ विश्वास की जो उनकी माता ने उन्हे संस्कार में दिया। कौशिक ने कहा कि हमारे क्षेत्र श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना चाहिये जिससे पूरा बिल्हा विधानसभा का वातावरण भक्तिमय बना रहे


  10 जून शनिवार तक  चलने वाली भागवत कथा सप्ताह का आयोजन में वैष्णव परिवार एवं विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने आयोजन में उपस्थित  श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए  कथा लाभ हेतु पधारने का निवेदन किया है।श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता,जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकु सिंह,पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा,ओमू दिवान,मनीष यादव,गोपाल डनसेना,सोनू यादव,उमेश यादव,महेंद्र गुप्ता,रविन्द्र बघेल,अमित बंजारे,नीतीश यादव,रिंकु वैष्णव, दरोगा साहू,दया पाली,ओमू यादव,अमर कुर्रे, बजाज लक्ष्मीकांत नेताम