*दो सटोरियों पर कार्रवाई, क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*दो सटोरियों पर कार्रवाई, क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

बिलासपुर। तोरवा पुलिस का सटोरियों पर कार्रवाई, क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी एवं ACCU की संयुक्त टीम गठित कर तोरवा क्षेत्र के चर्चित सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिल गंगवानी पिता इंद्रजीत गंगवानी उम्र 37 साल संतोषी मंदिर जो सट्टा खिलाने का काम करता है। तोरवा पुलिस टिम ने जहां मौके से दबिश देकर पकड़ा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनेश टेकवानी के लिए  बीस हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से सट्टा लिखने का काम करता है। पुलिस ने दिनेश टेकवानी पिता लक्ष्मणदास टेकवानी उम्र 59 साल पता पत्रकार कॉलोनी रिंगरोड को घेराबंदी कर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की मदद से पकड़ा।

आरोपी अनिल गंगवानी के कब्जे से एक लैपटॉप ,5 मोबाइल , नगदी रकम 8400 रुपए , सट्टा लिखने का नोटबुक,सट्टा पट्टी  05 नग तथा दिनेश टेकवानी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 112 बीएनएस तथा 6 क ,6 ख , 7(1), 7(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022  के तहत कार्यवाही की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट