*कर्मचारियों के लिए आयोजित जनदर्शन में पहुंचे 38 फरियादी,कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को जल्द निराकरण के दिए निर्देश* 

*कर्मचारियों के लिए आयोजित जनदर्शन में पहुंचे 38 फरियादी,कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को जल्द निराकरण के दिए निर्देश* 

बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने आज कर्मचारियों के लिए आयोजित दूसरी जनदर्शन में बड़ी संख्या में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे कर्मचारियों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। कर्मचारियों ने कलेक्टर से मिलकर जनदर्शन के लिए उनका आभार जताया। कलेक्टर ने एक-एक कर सभी कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर भी चर्चा कर निराकरण करने कहा। कुछ समस्याओं को टीएल पंजी में मार्क किया और कुछ आवेदनों का फोटो खींच कर स्वयं ही संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप कर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में 38 परेशान कर्मचारी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। 

  जनदर्शन में आज शहरी मितानिनों ने कलेक्टर से मिलकर बताया कि उन्हें विगत दो माह से मानदेय नहीं मिला है। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फोन पर सीएमएचओ से बात की। सीएमएचओ ने बताया कि राशि उनके खातो में अंतरित कर दी गई है। कर्मचारी संघ के द्वारा पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में मरम्मत काम एवं पार्किंग की व्यवस्था कराने कलेक्टर को आवेदन दिया गया है। इस मामले को नगर निगम आयुक्त देखेंगे। समाज कल्याण विभाग के अनियमित कर्मचारियों ने श्रम सम्मान राशि के लिए आवेदन दिया। लिंगियाडीह शासकीय प्राथमिक शाला की प्राचार्य ने बाउन्ड्रीवाल और मैदान समतलीकरण के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार कर्मचारियों ने पेंशन भुगतान, समयमान वेतनमान, आवास आबंटन, वेतन भुगतान, पद अनुरूप वेतन नहीं मिलना, संलग्नीकरण सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदन दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट