पत्नी ने कराई चार लाख की सुपारी देकर पति की हत्या,बीते दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर को लेकर बिलासपुर पुलिस का बड़ा खुलासा
बिलासपुर। बीते दिनों तोरवा क्षेत्र में हुए युवक के ब्लाइंड मर्डर को लेकर बिलासपुर पुलीस ने बड़ा खुलासा किया है। चार लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली महिला अपने आशिक़ एवं उसके सहयोग में शामिल 05 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी रजनेश सिंह ने आज इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया
तारीख 13.09.2024 को तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी को मोबाईल पर सूचना मिली कि ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा निर्देशित करने पर सूचना तस्दीक करने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।
अधिकारी पहुंचे थे मौके पर
घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) समेत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तस्दीक की। जहां एक अज्ञात पुरुष मृतक जिसकी उम्र करीबन 25 से 30 साल है। जिस पर किसी धारदार चीज से मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतक की फोटो ले कर पहचान कराई गई, जिसमे मृतक के ससुराल वालो के द्वारा मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल निवासी दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरें को मृतक काफी परेशान करता है तथा उसके साथ मारपीट करता है,इस बात से तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई।
चार लाख रुपए में दी गई थी हत्या की सुपारी- पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि मृतक की हत्या के लिए चार लाख रुपए की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड(scalpel) से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जप्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपी
1. दीपक महिलेश्वर उर्फ रवि पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 25 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
2. कमल महिलेश्वर पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 21 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
3. अनिल रजक पिता विनोद रजक उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
4. विक्की लहरे उर्फ मक्खी पिता भरतलाल लहरे उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
5. अंजली घृतलहरे पति देवेंद्र बनर्जी उम्र 30 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा। इस पूरी कार्यवाही को लेकर तोरवा थाने और एसीसीयू की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने शाबाशी दी है। सभी आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट