छठ पर्व को लेकर इस क्षेत्र में भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध,वाहनों को किया जागेया रोड डायवर्सन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रोड मैप
बिलासपुर। भोजपुरी सामाज के द्वारा 19 एवं 20 नवंबर को सूर्य उपासना का पर्व "छठ महापर्व" मनाया जाएगा। इस दौरान छठ पर्व में बिलासपुर शहर एवं आसपास क्षेत्र के निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना करते है। इस दौरान छठ घाट रोड में छठी लोगों को छोड़कर 19 तारीख के दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 20/11 के दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। जन सुविधा के लिए निम्नलिखित वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा➖
1️⃣ महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन➖महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार सभी परिवहन सिरगिटट्टी होकर आगे की यात्रा तय कर करेगी।
2️⃣ मोपका चौक भारी वाहन डायवर्सन➖ मौपका चौक से सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहनों से सेंदरी मौपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेगी।
3️⃣ राजकिशोर नगर छठ घाट कार आदि वाहन डायवर्सन➖ इस तिराहे से सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जावेगा,जो की आर0 के0 नगर लिंगियाडीह पुल, रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर आना जाना कर सकेंगे।
4️⃣ पुराना पावर हाउस कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन➖ पुराना पावर हाउस से कार आदि हल्के वालों का छठ घाट कीओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा,जो गुरु नानक चौक,दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागम कर सकेंगे।
5️⃣ गुरुनानक चौक से कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन➖ गुरुनानक चौक से कार आदि हल्के वाहनों का छठ घाट की ओर प्रवेश प्रतिबिंब रहेगा,जो दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागम कर सकेंगे कर सकेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट