बीते माह तखतपुर के व्यापारी से 11लाख रूपये और बलेनों कार लेकर फरार आरोपी ड्राइवर को पुलीस ने किया गिरफ्तार, एक कार ,बाइक,मोबाईल और लगभग 3लाख रूपये जप्त
बिलासपुर। बीते माह तखतपुर के व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 06-03-2024 को उसके ड्राईवर वेद प्रकाश सिंह निवासी तालापारा बिलासपुर ने बलेनो कार क्रमांक CG10 AV1529 सहित नगदी 11 लाख रूपये लेकर फरार हो गया है। व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल के शिकायत पर धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलीस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपी की पतासाजी करने निर्देश दिया थे। जिस पर सायबर सेल व तखतपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। पूछताछ के दौरान तखतपुर पुलिस को वेदप्रकाश राजपूत का रायपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा रेड कर वेदप्रकाश को पकड़ा जहां आरोपी वेदप्रकाश सिंह ने व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल की बलेनो कार और 11 लख रुपए लेकर फरार हो जाना बताया।
रूपए लेकर भाग जानें तथा पकडे जाने के डर से कार को बीच रास्ते मे गनियारी के पास छोड कर भाग गया और कोटा जाकर बस से फरार हो गया। बाद में आरोपी ने 3300 रूपए में प्राईवेट कार किराए पर लिया और कोरबा पहूंचा,जहां अपने लिए एक आईफोन एप्पल (48 हजार रूपए)का लिया व आटोडील से 06 लाख 51 हजार रूपया में एक एनोवा कार क्रमांक सीजी 12 ए ई 6050 को खरीदा और कार को अपने नाम पर पंजीकृत कराया तथा मंण्डला चला गया। वहां रहकर महादेव सट्टा एप्प में 3 लाख रूपए हार गया और खरीदे हुए आईफोन को बेच दिया तथा 3500 /- रूपए का रेडमी मोबाईल खरीदा और 29.03.2024 को इनोवा से रायपुर पहूंचा जहां मो.मुनुरूद्दीन नामक व्यक्ति के पास 240000/- रूपए में इनोवा कार को बेंच दिया,तथा पुनःसट्टा खेलकर 04 लाख रूपए पाया और एक आईफोन मोबाईल 48000 रूपए में खरीदा तथा अपने लिए 108000/- में मोटरसायकल खरीदकर रायपुर प्रेरणा हाटल में रहने लगा। आरोपी वेदप्रकाश से पूछताछ कर उसके पास से बलेनो कार की चाबी,शेष नगदी रकम 3,10,000 /- मोटरसायकल, मोबाईल फोन तथा रकम लेकर भागने में प्रयुक्त थैला जप्त किया है। पुलीस ने बताया कि इसके पहले भी आरोपी वेदप्रकाश राजपूत पर अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज है।
ब्यूरो रिपोर्ट