*Breaking: सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत*

*Breaking: सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत*

रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रहे केस पर एसीबी की तरफ से कोर्ट में समय अवधि पर चालान पेश नहीं किया गया है,इसीके चलते एसीबी ईओडब्ल्यू की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है।

सौम्या चौरसिया के वकील ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जमानत याचिका लगाई गई थी,आज जिस केस पर सुनवाई हुई है हमने जमानत याचिका लगाई थी, हमने जिस मामले के लिए बेल पर एप्लिकेशन दिया था उस पर 60 दिनों के भीतर कोर्ट में चालान पेश किया जाना था लेकिन समय अवधि पर एसीबी.ईओडब्ल्यू की तरफ से चालान पेश नहीं किया गया। आज स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत दी है।

हालांकि पुराने केस के चलते फिलहाल सौम्या चौरसिया अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगी। आपको बता दें कि एसीबी ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ कोल लेवी मामले में भी केस दर्ज किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट