*दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर प्रत्याशीयों का किया ऐलान, केजरीवाल बोले*
नई दिल्ली। आगामी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।
उधर विधानसभा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कहा पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”।
हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।
ब्यूरो रिपोर्ट