छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कि कमेटी के महासचिव सकलेन कामदार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पे हो रही हिंसा और अत्याचार पे कड़ी निंदा करते हुए चिंता व्यत की

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कि कमेटी के महासचिव सकलेन कामदार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पे हो रही हिंसा और अत्याचार पे कड़ी निंदा करते हुए चिंता व्यत की

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कि कमेटी के महासचिव सकलेन कामदार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पे हो रही हिंसा और अत्याचार पे कड़ी निंदा करते हुए चिंता व्यत की।

सकलेन कामदार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा और अत्याचार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय कृत्य अस्वीकार्य है और इससे मानवता शर्मसार हो रही है।

यह है मामला बांग्लादेश इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों जिसके बाद बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ गई उसके बाद से ही हिंदू समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है।

सकलेन कामदार ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील की है कि वे बांग्लादेश सरकार से तत्काल बातचीत करें और हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर अपनी गहरी चिंता प्रकट करनी चाहिए और बांग्लादेश सरकार को सख्त संदेश देना चाहिए कि ऐसे अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल इन अत्याचारों को रोका जाना चाहिए, अन्यथा यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है।

कांग्रेस पार्टी सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है और न्याय की मांग करती है। सकलेन कामदार ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी अपील की कि वे इस विषय पर ध्यान दें और पीड़ितों को राहत प्रदान करें।