शहर के ज्वैलरी शॉप में उठाईगिरी करने वाली महिला गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसलापुर स्टेशन में से पकड़े गए सभी आरोपी महिलाएं

शहर के ज्वैलरी शॉप में उठाईगिरी करने वाली महिला गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसलापुर स्टेशन में से पकड़े गए सभी आरोपी महिलाएं

बिलासपुर। शहर के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला गिरोह को घटना के चन्द घण्टे के भीतर कोतवाली पुलीस ने गिरफ्तार किया है।आरोपीयो से सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा शहर के लगभग 100 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने के बाद की गई संदिग्धो की पहचान। घटना के बाद भागने कि फिराक में उस्लापुर स्टेशन से सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों सदर बाजार बिलासपुर स्थित रितेश ज्वेलर्स में तीन महिलाये सोने चांदी का आभुषण खरीदने के बहाने दूकान आकर दुकान मालिक को समान दिखाने में उल्झाकर ज्वेलरी दूकान से 02 नग सोने का लाॅकेट चोरी कर ले गये कुछ देर बाद दूकान संचालक रितेश सलूजा को चोरी का अहसास होने पर थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया घटना की सूचना तत्काल प्रभारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेश अग्रवाल को दी गई जहा मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपीयो को पकडने के निर्देश दिया गया। थाना सिटी कोतवाली द्वारा आरोपी की पतासाजी करने एवं जानकारी एकत्र करने शहर में लगे  सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धो के हुलिया की बारिक जानकारी प्राप्त हुई। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये अज्ञात महिलाओ के भागने के रास्ते पर सी.सी.टी.वी. फुटेज दिखाकर पुछताछ की गई तो पता चला की महिलाये उसलापुर रेल्वे स्टेशन तरफ दिखाई दी है। तब थाना सिटी कोतवाली टीम योजनाबद्ध तरिके से उसलापुर स्टेशन के आस-पास घेराबंदी कर सभी महिलाओ को पकडा गया। सभी महिलाएॅ एकसाथ चोरी करने के इरादे से अम्बिकापुर से बिलासपुर आये थे। इसी दौरान घुम घुम कर ज्वेलरी दुकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिये थे। पुछताछ बाद सभी महिला आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिनसे लगातार पुछताछ जारी है। आरोपीयो के कब्जे से चोरी गये 02 नग सोने का लाॅकेट आभुषण बरामद किये गये है।

पकड़ी गई महिलाएं-  
01. पुन्ती उर्फ कुन्ती गिरी गोस्वामी पति लोधी गिरी उर्फ नरेश गिरी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष निवासी दोरना पोस्ट लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला अम्बिकापुर
02. सुक्ति देवी उर्फ गीता देवी गोस्वामी पति तोषक गिरी गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी नमनाकला पानी टंकी के पास थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा।
03. शिव कुुमारी गिरी उर्फ पुटु देवी गोस्वामी पति शिव कुमार गिरी गोस्वामी उम्र 30 वर्ष निवासी नमनाकला पानी टंकी के पास थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा शामिल हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट