बुजुर्ग व्यक्ति पर लोहे की पाइप से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

बुजुर्ग व्यक्ति पर लोहे की पाइप से हमला करने वाले  आरोपी  को पुलिस ने भेजा जेल
बुजुर्ग व्यक्ति पर लोहे की पाइप से हमला करने वाले  आरोपी  को पुलिस ने भेजा जेल

बुजुर्ग व्यक्ति पर लोहे की पाइप से हमला करने वाले  आरोपी  को पुलिस ने भेजा जेल 

पथरिया - मामला थाना अंतर्गत में चौकी सकेत का है जहाँ ग्राम परसिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति को जान से मारने की कोशिस के मामले में एक आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
दिनांक 24 /7/2023 को जितेंद्र निषाद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया ।जिसमे उन्होंने बताया कि 23 /7 के शाम लगभग 6 बजे वह अपने सायकल दुकान के पास था साथ वही पर जितेंद्र के पिता  माखन निषाद अटल चौक के गोंडवाना चबूतरा में बैठा हुआ था ।तभी उसी  समय आरोपी जनिराम सतनामी द्वारा आकर कर गाली गलौच करने लगा ।जिस पर माखन द्वारा गाली गलौच नही करने की बात कहने पर आरोपी द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को  मां बहन की गाली गलौच करते हुए उस पर  लोहे की पाइप से सिर पर जानलेवा   हमला कर दिया गया ।।जिसे इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था ।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर रही थी ।मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव में छिपा बैठा हुआ है ।सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया ।जहाँ से आरोपी जनिराम बारमते पिता कन्हैया बारमते उम्र 33 वर्ष  ग्राम परसिया के ऊपर धारा 294 ,506,323, 307 के तहत दिन गुरुवार को  जेल भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक बुधराम साहू , प्रधान आरक्षक वासु देव पटेल , आरक्षक पेखन गेंदले रहे ।