छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सक़लैन कमदार ने दुर्ग में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार एवं हत्या की घटना पर जताई गहरी नाराज़गी

रायपुर। दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार और निर्मम हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सक़लैन कमदार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
कमदार ने कहा कि आए दिन हो रही लूट, चाकूबाज़ी, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिससे जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री विजय शर्मा को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश की कानून व्यवस्था की यह दुर्दशा प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है।
सक़लैन कमदार ने सरकार से मांग की है कि दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।