बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम: सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर की अनुपम प्रस्तुति जारी

बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम: सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर की अनुपम प्रस्तुति जारी

बिलासपुर । जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन से लाइव,मौके पर पुलिस परेड मैदान स्थित मेला स्थल पर 41 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। विकास कार्यों और योजनाओं को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। इनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत, कृषि विभाग , वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग , जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, एसईसीएल आदि शामिल हैं।

विभागों द्वारा राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।  पुलिस विभाग द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना अभियान को प्रदर्शित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा पीएम जनमन योजना की जानकारी दी गई है। आदिवासी बसाहट में उनके लिए किए जा रहे किए गए कार्यों के बारे में बताया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। स्टॉल में महतारी वंदन योजना,  महिला हेल्पलाइन नंबर 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ जैसी महत्वपूर्ण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।

   महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना जैसी एक महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। इसी तरह सखी वन स्टॉप सेंटर पीड़ित व संकटग्रस्त, जरूरतमंद महिला सभी को एक ही छत के नीचे तत्काल सहायता प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना से महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।  स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में योजनाओं की जानकारी के साथ ही शुगर एवं बीपी की जांच की जा रही है। स्टॉल में ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी खूबसूरत तरीके से दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा वैन इकाई और 21 वी पशु संगणना की जानकारी दी गई है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, जैविक खेती,विभिन्न अनुदान योजना सहित कृषि आदान उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। यहां ड्रोन दीदी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी राज्य सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल सजाया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित ब्रोशर, सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया।
सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर की अनुपम प्रस्तुति जारी।

ब्यूरो रिपोर्ट