*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बनाया आत्मनिर्भर -राजेंद्र शुक्ला*
पथरिया- नगर के विश्राम गृह में बुधवार को नगरीय क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीयो से बिलासपुर कृषि मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने अनौपचारिक भेंट मुलाकात किये वे नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घर दशगात्र में आये थे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मांग पर विश्राम गृह में सबसे मिलकर उनका हाल चाल जाना और कांग्रेस के संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगो की जानकारी दी साथ ही योजनाओं के लाभ उठाने में आने वाले कठनाइयों से भी अवगत कराया ।कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बैठक में कहा कि सभी बूथ , सेक्टर और जोन प्रभारियों को और अधिक सक्रियता से काम पर लगाना होगा जिससे भाजपा के दुष्प्रचार को जवाब दिया जा सके । बिल्हा विधान सभा के कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने अपनी बात रखते बिलासपुर में संभागीय सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सम्मेलन में जीत का मंत्र दिया है उन्होंने हम सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि राज्य सरकार ने 52 जनहितकारी योजनाये चलाई है जिसमे किसान, मजदूर , महिला , युवा , बेरोजगारों , जैसे समाज के आधार स्तंभों को सम्बल देने का काम किया है उन योजनाओं के बारे में जन जन जागरूकता लाना होगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है ।
नगर में लगे जनचौपाल-
नगर के एल्डरमेन कमल नारायण द्विवेदी ने नगर में हर सप्ताह जन चौपाल लगाने की सलाह दिया जिससे राज्य सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने और सरकार के मंशा अनुरूप कार्य नही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को जनहित में कार्य करने निर्देशित किया जा सके वही जन चौपाल से नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे विकास और जनकल्याण के कार्यो के बारे में नागरिकों को बताया जा सके उन्होंने नगर में हो रहे करोड़ो के विकास कार्यो का जिक्र कर नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत के नेतृत्व की सराहना किये ।
बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू , ब्लाक अध्यक्ष राजा सिंह , प्रेम भार्गव , संतोष धृतलहरे , संतोष पाटले , भुवन गेंदले ,पार्षद दीपक साहू, एल्डरमेन कमल नारायण द्विवेदी, पूर्व पार्षद मनोज निषाद , मुकेश मिरी दसवन सिंह टंडन, सौरव शुक्ला, रोशन राजपूत मुन्ना कोसिक, लाला राजपूत, अर्जुन जांगड़े ,रामकुमार पात्रे प्रदीप ,ओमप्रकाश राजपूत , उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट