अमृत सरोवर स्थलों पर भी 21 जून को मनाया जायेगा योग दिवस समारोह,जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए निर्देश

अमृत सरोवर स्थलों पर भी 21 जून को मनाया जायेगा योग दिवस समारोह,जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए निर्देश

बिलासपुर। अमृत सरोवर स्थलों पर भी जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया जायेगा। प्रकृति के साथ सद्भाव और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए आम जनता की भागीदारी से स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर शासन की मंशा के अनुरूप इसकी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

            जिला पंचायत सीईओ चौहान ने कहा है कि अमृत सरोवर स्थलों पर स्थानीय समुदाय, आमजन, सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं हितग्राहियों के लिये योग सत्र आयोजन किया जावे, जिसमें आसन, प्राणायाम (सांस लेने हेतु व्यायाम) और ध्यान संबंधित क्रिया शामिल हों। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ्य जीवन शैली को बनाये रखने के महत्व पर  परिचर्चा भी आयोजित किया जावे। ग्राम व ग्राम पंचायतों के आमजन और हितग्राहियों को आयोजन से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में सूचित करते हुये आयोजन मे भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जावे, जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकेगा। इन गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिये अपने स्तर पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण कराएं।अमृत सरोवर स्थलों पर आयोजित योग दिवस से संबंधित गतिविधियों का प्रतिवेदन भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित किया जाना है, जिसमें आमजन व हितग्राहियों की भागीदारी की संख्या और स्थलों में की गई गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के वीडियों एवं फोटोग्रॉफ्स शामिल करते हुये अमृत सरोवर पोर्टल पर अपलोड किया जावे।

ब्यूरो रिपोर्ट