*बिरगांव नगर निगम के रावाभाठा में कचरा से बायो गैस प्लांट लगाने का विरोध,:मेयर सहित कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन*

रायपुर । बीरगांव नगर पालिक निगम के महापौर नंदलाल देवांगन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा भारत पेट्रोलियम कंपनी के सहयोग से नगर पालिक निगम बीरगांव के रांवाभाटा में कचरा से बायो गैस प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। रायपुर नगर पालिक निगम के इस निर्णय से आमजनता में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस निर्णय के खिलाफ है। उन्होने आगे कहा कि बीरगांव में पहले से ही 24 घंटे कल-कारखानों एवं भारी वाहनों से निकला काला धुंआ इस तरह से फैला हुआ है कि स्वस्थ वायु में सांस लेना दूभर हो गया है तथा हम सभी उद्योगो के प्रदूषण की मार तो झेल ही रहें है उपर से इस प्लांट के लगने से पूरा क्षेत्र, शहर के चारो तरफ से इक्कठा किये गये कचरे से बदबूदार हो जायेगा एवं इसके कारण अनेक असाध्य रोग भी जन्म ले लेंगे। जिस स्थान में यह प्लांट लगाने की योजना है, उसके चारो तरफ घनी आबादी है तथा यहां बहुत से स्कूल एवं कालेज में पढने वाले बच्चें भी है, प्लांट के शोर के कारण उनकी पढाई भी प्रभावित होगी। इसके साथ ही प्रस्तावित योजना क्षेत्र आवागमन का एकमात्र रास्ता है, इस योजना के कारण स्थानीय लोगो को आवागमन करने में एवं इसके समीप स्थित अस्पताल के मरीजों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ अनेक असुविधाओं एवं कठिनाईयों का सामना करना पडेगा। सघन आबादी क्षेत्र में इस तरह की योजना लाना बिलकुल ही गलत एवं आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने जैसा है। रायपुर नगर पालिक की इस योजना को आबादी से दूर, खुले स्थान पर जहां उससे निकले प्रदूषित वेस्ट को उचित तरीके से नष्ट किया जा सके एैसे स्थान पर प्लांट लगाये जाने के लिये कलेक्टर एवं आयुक्त, रायपुर नगर पालिक निगम को ज्ञापन भी सौंपा गया है। स्थानीय निवासियों के साथ बीरगांव नगर पालिक निगम के पार्षदगण एवं हम सभी बायो गैस प्लांट को रांवाभाटा से किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की शासन-प्रशासन से मांग करते है।
कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर को ज्ञापन सौंपने एवं बायो गैस प्लांट को अन्य स्थान पर स्थापित करने की मांग करने करने वालों में छ.ग.प्रदेश कांगेस कमेटी के पूर्व महामंत्री, पंकज शर्मा, बीरगांव नगर पालिक निगम के सभापति कृपाराम निषाद, योगेन्द्र सोलंकी, डाॅ.एस.आर.पात्रे, इकराम अहमद, बसंत सेन, मोहम्मद रियाज, डिकेन्द्र सिन्हा, भारती नंदु चंद्राकर, महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पलता वैष्णव, हेम चंद्राणी, उबारन दास, कविता सुदन सिकली, संतोष कुमार साहू, दिलदार कुमरे, शिव कुमार, डाॅ. शकील, पुष्पा आशीष यादव, दीनू निषाद, अश्वनी यादव, ओमप्रकाश साहू, सुशीला मारकंडे, बाबूलाल कुर्रे,रूख्मणी सिन्हा, रौशन यादव, रितेश कुमार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है।
ब्यूरो रिपोर्ट