प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं-हर्षिता पांडेय। महिला नेत्रियां भी संभालेंगे चुनावी कमान
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य हुए जिससे महिलाओं की आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों में व्यापक बदलाव देखने को मिले हैं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान से लेकर महिला आरक्षण विधेयक तक देश की महिलाओं को उनके अधिकार और सम्मान को संरक्षित करने का काम किया गया तीन तलाक जैसे अमानवीय प्रथा को बैन कर नए कानून लागू किए इतना ही नहीं उज्जवला गैस योजना,महतारी वंदन योजना के माध्यम से उन्हे आर्थिक रूप से सक्षम बनाने सार्थक पहले किए गए उक्त वक्तव्य लोकसभा महिला संपर्क अभियान/महिला कार्य की प्रदेश प्रभारी हर्षिता पाण्डे ने जिला कार्यालय बिलासपुर में आयोजित महिला मोर्चा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में दिए।
भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अपने युवा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करने के बाद अब पार्टी के महिला विंग की भी जवाबदेही तय कर दी है प्रदेश कार्यालय से भेजे गए प्रपोजल के माध्यम से महिला नेत्रियों के लिए भी आज तिथि से लेकर मतदान वाले दिन तक के कार्यक्रम सुनिश्चित कर दिए हैं इस विषय को लेकर आज बिलासपुर के जिला भाजपा कार्यालय में महिला प्रबंध कमेटी की बैठक बुलाई गई बैठक के बिंदुओं पर चर्चा करेंते हुए जिलाध्यक्षा एवम लोकसभा महिला संपर्क महिला कार्य के प्रभारी श्रीमती जयश्री चौकसे ने बताया कि नवरात्रि के समय शक्ति वंदन संपर्क अभियान चलाकर मातृशक्ति को सम्मान करना, कन्या भोज करवाना, महिला स्वयं सहायता समूह,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा मितानी बहनों से संपर्क,भजन मंडली की बहनों से संपर्क एवं छोटी-छोटी टोली बनाकर चौपाल लगाना जैसे कार्यक्रम को बूथ स्तर पर संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं
मुंगेली जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उससे कहीं ज्यादा मेहनत कर बिलासपुर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दर्ज कराने उपस्थित बहनों से आग्रह किया। मंच का संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा बिलासपुर श्रीमती वंदना जेंडे् ने किया एवं महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नूरीता कौशिक ने आभार ज्ञापित किया बैठक में बिलासपुर विधानसभा महिला संपर्क महिला कार्य की प्रभारी श्रीमती नीरज सिंह सीमा पांडे, बेलतरा विधानसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला राव श्रीमती रीना झा, तखतपुर विधानसभा प्रभारी श्रीमती नूरीता कौशिक बिल्हा विधानसभा प्रभारी श्रीमती वंदना जेंडे् ,श्रीमती दीपिका कौशिक कोटा विधानसभा प्रभारी महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती गायत्री साहू मुंगेली विधानसभा प्रभारी एवं महिला मोर्चा जिला महामंत्री अंजना जायसवाल माला गुप्ता लोरमी विधानसभा प्रभारी श्रीमती अनीता साहू सावित्री राजपूत , श्रीमती चंदन गोस्वामी मीना विश्वकर्मा अंजना पंत लक्ष्मी साहू जया पांडे राजेश्वरी गुप्ता सरोज साहू सीलम विश्वकर्मा सविता धिवर शकुंतला काछी सेल कश्यप लोकेश्वरी राठौर योगिता सिंह रीना गोस्वामी कीर्ति झा कविता वर्मा दीपा सोनी भुवनेश्वरी महोबिया मेघा वैष्णव सोनी साहू रुक्मणी राजपूत अनामिका श्रीवास लक्ष्मी ठाकुर दीपा गंधर्व. सविता नामदेव प्रतिभा मिश्रा मीनाक्षी यादव राजकुमारी बिसेन सावित्री रात्रि उषा चौहान रानू सिंह गौरी साहू खेमलता महिलांगे पुष्पा यादव टीकम पटेल, शांति धुर्वे,सुभद्रा यादव उपस्थिति रही।
ब्यूरो रिपोर्ट