*कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन सस्पेंड, जांच रिपोर्ट पेश करने में लापरवाही बरतने पर आईजी संजीव शुक्ला ने की कार्रवाई*

बिलासपुर। बीते दिनों से चर्चा में रहे कोनी टीआई नवीन देवांगन को आइजी संजीव शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। विभागीय कार्य में लापरवाही और एक केस की जांच में गंभीर चूक मानते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को निलंबित कर दिया है।
दरअसल बीते दिनों कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में महुआ शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। वही इस पूरे मामले में पुलिस टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था और चालान कोर्ट में पेश किया गया था। सभी आरोपियों के पुराने मामले की जानकारी अपनी जांच रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया जिससे आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई। कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने उनके पुराने रिकॉर्ड कोर्ट में सबमिट नहीं किए जिससे सभी आरोपियों को जमानत मिली।इस मामले को आइजी संजीव शुक्ला ने गंभीरत से लिया और कार्य में लापरवाही मानते हुए कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सस्पेंड कर दिया है।
हिंदूवादी संगठन के युवकों धमकाते वीडियो हुआ था वायरल - बीते दिनों कोनी थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया था जिसके बाद थाना प्रभारी देवांगन और हिंदू संगठन के नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, इस वीडियो में टीआई नवीन देवांगन नेताओं को धमकाते दिख रहे हैं।वही इन सब मामले की शिकायत कुछ नेताओं ने पुलिस अधीक्षक और आईजी से की थी। वही कल ही एक मामले में जानकारी लेने कोनी थाना गए एक पत्रकार को धमकी देकर थाने से बाहर निकालने का भी वीडियो वायरल हो रहा था।
ब्यूरो रिपोर्ट