एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर से मारपीट तीन आरोपी हिरासत में, न्यायिक रिमांड में भेजा गया
बिलासपुर। स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर से तीन युवकों ने मारपीट की है, ब्रांच मैनेजर की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर तीनों ही आरोपी को तखतपुर पुलीस ने गिरफ्तार कर लिया है तीनों आरोपियों को रिमांड में भेजा गया है। पूरा मामला तखतपुर थाने का है जहां एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से तीन युवकों ने लोन संबंधित दस्तावेज की मांग कर विवाद करने लगे और मारपीट करने लगे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तखतपुर एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अंकित भूषण लाल ब्रांच मैनेजर है जिन्होंने आज एफआईआर दर्ज कराया की दोपहर करीब 12:00 बजे वे अपने चेंबर में बैठकर बैंक का काम निपटा रहे थे,तभी डांडगांव पथरिया जिला मुंगेली के तीन युवक बैंक संबंधित दस्तावेज की मांग को लेकर चेंबर में आए तीनों आरोपियों ने पहले से ही शराब पी रखी थी। दस्तावेज की मांग को लेकर ब्रांच मैनेजर से हुज्जतबाजी करने लगे और अचानक ब्रांच मैनेजर पर हमला कर दिया। खाता धारक लाभम टोंडे अपने साथी विकास भारद्वाज तथा बेनिश भारद्वाज के साथ बैंक के प्रकाश जायसवाल से अपने ऋण संबंधी लोन के दस्तावेज बिना लोन पटाए ही पेपर लेना चाहता था। नहीं देने की बात पर तीनों युवक भड़क गए व अश्लील गाली गलौज कर ब्रांच मैनेजर,असिस्टेंट मैनेजर से मारपीट करने लगे ब्रांच मैनेजर अंकित भूषण लाल की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ 132, 121(1) 221, 296, 351(2),3(5) BNS आईपीसी की धारा के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट