देशी कट्टा एवं धारदार हथियार के साथ तीन गिरफ़्तार,किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी

देशी कट्टा एवं धारदार हथियार के साथ तीन गिरफ़्तार,किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी

बिलासपुर। चकरभाठा पुलीस को मुखबीर से सूचना मिला कि पेण्ड्रीडीह चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे मस्तुरी मार्ग में देशी कट्टा एवं चाकू से लैस तीन लोग खड़े हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम दें सकते हैं। एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर पेण्ड्रीडीह चौक के पास घेराबंदी कर आरोपियों पकड़ा गया।

पुछताछ करने पर अपना नाम 1. रंजन कुमार पिता अनिल कुमार राम उम्र 18 साल, 2. मुकेश कुमार पिता नंदू राम उम्र 24 साल, 3. रूपेश कुमार पिता सहदेव राम उम्र 23 साल जिला गढ़वा झारखण्ड बताये। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक टू व्हीलर मोटरसाइकिल सीजी 30 डी 2314, एवं दो धारदार चाकू मिला आरोपियों को  धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट