*संकट में किसान, सिंचाई की कमी से सूख रहे फसल! विद्युत अधिकारी बेपरवाह*

*संकट में किसान, सिंचाई की कमी से सूख रहे फसल! विद्युत अधिकारी बेपरवाह*

बिलासपुर । बिल्हा क्षेत्र के किसान बिजली संकट से जूझ रहे हैं। जिससे फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। लो वोल्टेज और अनियमित विद्युत आपूर्ति से हलाकान किसानों की मांग है कि खेतों में 24 घंटे सुचारू बिजली की व्यवस्था की जाए ताकि फसलें सुरक्षित रह सकें।
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कया के कृषक बृजेश शर्मा ने बताया कि,छत्तीसगढ़ में विद्युत आपूर्ति की कमी के कारण फसलें सूखने के कगार पर हैं, जिससे किसान परेशान हैं क्योंकि उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। 
ग्राम सारधा के किसान भागवत मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में लो वोल्टेज की भारी समस्या है। सुचारू बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है, जिससे रवि फसल पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसान इस स्थिति से बहुत परेशान हैं क्योंकि उनकी फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं।
कृषक अर्जन निर्मलकर ने बताया विद्युत विभाग के अधिकारी को गांव में लगे  ट्रांसफार्मर को 63 केवी के स्थान पर बदल कर 100 केवी करने लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। यदि जल्द से जल्द बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया, क्षेत्र के आक्रोशित किसान बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है।

ब्यूरो रिपोर्ट