संभागायुक्त केडी कुंजाम को कमिश्नर कार्यालय में दी गई विदाई

संभागायुक्त केडी कुंजाम को कमिश्नर कार्यालय में दी गई विदाई

बिलासपुर। संभागायुक्त केडी कुंजाम को आज बिदाई दी गई।  कुंजाम का तबादला राज्य शासन द्वारा विशेष सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्रालय रायपुर किया गया है। वे लगभग 5 महीने यहां संभागायुक्त के रूप में कार्य किए।

कार्यालय की ओर से उन्हें शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कुंजाम ने अपने सेवाकाल के कुछ अनुभव भी साझा किये। बिलासपुर के नये संभागायुक्त के रूप में सरगुजा के संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की पदस्थापना की गई है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अभिषेक साहू,श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट