सब्जी की गाड़ी भरकर MP से मंगाया प्रतिबंधित सिरप,400 नग onerex syrup जप्त आरोपी गिरफ्तार

सब्जी की गाड़ी भरकर MP से मंगाया प्रतिबंधित सिरप,400 नग onerex syrup जप्त आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। भारी मात्रा में नशीले सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, जिले में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ  गांजा/ प्रतिबंधित सिरप/ नशीली पदार्थ की तस्करी  करने वालों के खिलाफ़ पुलीस की कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली कि बिलासपुर से एक व्यक्ति i20 कार  CG 10 AU 7499 में प्रतिबंधित ONEREX  SYRUP सिरप बेचने कोटा लोरमी मार्ग में ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल एसीसीयु टीम तथा कोटा पुलिस टीम द्वारा गनियारी के पास घेराबंदी किया गया जहां बिलासपुर के तरफ से आ रही i20 कार  CG 10 AU 7499 को रोककर पूछताछ कर कार को चेक करने पर कार की डिक्की में 02 सफेद बोरी में भरा 400 नग प्रतिबंधित ONEREX  SYRUP मिला। सिरप के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बृजेश कछुवाहा ने बताया कि रीवा मध्य प्रदेश से बिलासपुर आने वाली सब्जी गाड़ी वाहन में कॉस्मेटिक का सामान है कहकर लाया गया। आरोपी बृजेश कछुवाहा के कब्जे से प्रतिबंधित ONEREX  SYRUP 400 नग कीमती 68000 रुपये, उपयोग में गाड़ी   i20 कार को जप्त कर लिया है। आरोपी बृजेश कछुवाहा पिता मुरारी लाल कछुआ उम्र 34 साल  पुराना बस स्टैंड के पास बिलासपुर के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि गांजा/ प्रतिबंधित सिरप/ नशीली पदार्थ का व्यापार -व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा नशीली पदार्थ के व्यापार- व्यवसाय एवं सेवन करने पर रोक लगाना है।इस तरह के अवैध नशे का कारोबार करने वालों को खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट