नगर निगम के अपर आयुक्त श्री कुम्हार ने पार्षद की भूख हड़ताल जूस पिला कर समाप्त कराई
कोरबा.मोर न्यूज (निर्मल जैन) नगर निगम कोरबा के पार्षद अजय ने कार्यों में भेदभाव होने का आरोप लगाकर अनिश्चित कॉलिंन धरने पर बैठ गए थे .आज हड़ताल का दूसरा दिवस था .इस दौरान पूर्व विधायक ननकी राम कंवर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने समर्थन दिया देर संध्या निगम अपर आयुक्त खजान्ची कुम्हार जी सहित अन्य अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर वार्तालाप प्रारंभ किया। .आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा पार्षद अजय ने आरोप लगाया कि दूसरे वार्डो के कार्यों को उनके वार्ड से जोड़ा जा रहा है इसकी वजह से परेशानी हो रही है तब अधिकारियों ने माना कि ऐसा त्रुटि से हुआ है जिसे सुधार लिया जाएगा मौके पर उपस्थित प्रतिपक्ष पार्षद ने कहा कि वार्ड पार्षद की सहमति के बगैर स्थल परिवर्तन ना किया जाए सांची रुके हुए कार्यों को जल्द से प्रारंभ करने की दिशा में कार्य किया जाए वही ननकी राम कंवर ने कहा कि जन्म प्रतिनिधियों की अपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी मांगों पर सहमति बनने के बाद पार्षद को जूस पिलाया जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. कुल मिलाकर 2 दिन से जारी ग्र्ति का गतिरोध समाप्त हो गया जिसकी बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.। ब्यूरो रिपोर्ट निर्मल जैन,कोरबा