सरकंडा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर,चार आरोपी गिरफ्तार,सभी आरोपी है आदतन नशेड़ी

सरकंडा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर,चार आरोपी गिरफ्तार,सभी आरोपी है आदतन नशेड़ी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाठा में नशेड़ी युवकों ने दो युवकों की हत्या कर दी घटना के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक जो की बिलासपुर तहसील कार्यालय के साइकल स्टैंड में काम करता था। आरोपियों ने चाकू डंडे से ताबड़तोड़ मार कर मौत के घाट उतार दिया।इस घटना के बाद आरोपियों ने इस पूरी घटना का इल्जाम अपने दूसरे साथी के ऊपर लेने दबाव बनाया।बात नहीं मानने पर उसकी भी हत्या कर दी। मृतक राजेश रावत निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहता है और बिलासपुर तहसील कार्यालय में सायकल स्टैंड में काम करता है। बीती रात को अपनी प्रेमिका से मिलने इमलीभाठा आवास पर आया था। जहां कुछ नशेड़ी बैठे हुए थे जिनसे मृतक ने इमलीभट्ठा में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड का पता पूछने लगा,इस दौरान आरोपी युवकों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मृतक से विवाद करने लगे।और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा और चारो युवकों ने मृतक को चाकू लाठी और डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी ननकु को घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया। ननकू ने इस बात का  विरोध किया और घटना अपने ऊपर लेने से इनकार कर दिया। जिस पर मुख्य आरोपी बड़कू यादव ने धारदार हथियार से ननकू को भी मौत के घाट उतार दिया।जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मुख्य आरोपी बड़का यादव सहित उसके अन्य साथी राम मोहन बंजारे,रमजान खान,गौतम सारथी उर्फ गप्पी,को गिरफ्तार कर लिया है।सभी आरोपी इमलीभाठा आवासपारा के है। मुख्य आरोपी से मृतक का मोबाइल जप्त किया गया है।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालीन प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट