आईएएस रानू साहू और असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर की रिमांड 14दिन बढ़ाई गई

आईएएस रानू साहू और असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर की रिमांड 14दिन बढ़ाई गई

रायपुर। डीएफ घोटाले में फसे आईएएस रानू साहू और आदिवासी विकास विभाग की तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को 14 दिन की नायक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। डीएमफ घोटाले में पूछताछ की गई. डिमांड की अवधि खत्म होने के बाद 5 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा दोनों को विशेष न्यायाधीश की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया था, विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि डीएमफ घोटाले में पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी मिले हैं, इसके आधार पर प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए दोनों को जेल भेजने का अनुरोध किया गया,इसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर रिमांड अवधि 14 दिन बढ़ा दी गई है। आपको बता दे की आईडी ने 16 अक्टूबर को आदिवासी विकास विभाग की सहायक असिस्टेंट कमिश्नर माया वॉरियर को और आईएएस रानू साहू को 18 अक्टूबर को प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से रानू साहू को पेश करने गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए 5दिन की रिमांड पर लिया था।

ब्यूरो रिपोर्ट