टीआई सस्पेंड,मोहल्ले में तोड़फोड़ की घटना को नजरंदाज करना पड़ा भारी एसपी ने की कार्रवाई

टीआई सस्पेंड,मोहल्ले में तोड़फोड़ की घटना को नजरंदाज करना पड़ा भारी एसपी ने की कार्रवाई

बिलासपुर। बीते दिनों शहर के तोरवा क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने मोहल्ले में जमकर आतंक मचाते हुए घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने तोरवा थाने में की,शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने मामले में केस दर्ज नहीं किया। एसपी रजनेश सिंह ने पुरे मामले को गंभीरता से लिया और टीआई को सस्पेंड कर दिया है।

पूरा मामला तोरवा थाने के साईं मंदिर के पास का है। तीन अप्रैल की रात कुछ  बदमाश लडको ने गैंग में आकर मुंह में गमछा लपेटकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान यूवको ने मोहल्ले में गाली गलौज किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को दी। थाना प्रभारी ने इस घटना को नजअंदाज किया और दूसरे दिन आने की बात कह कर सभी को चलता कर दिया और बाद मे इस मामले में किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया गया। इस बात की शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद ने मोहल्ले वालों के साथ जाकर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से की।मोहल्ले वासियों की शिकायत पर एसपी रजनेश सिंह द्वारा मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि तोरवा थाना प्रभारी ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है। एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले पर थाना प्रभारी की निष्क्रियता,और घोर लापरवाही मानते हुए टीआई अंजना केरकेट्टा को सस्पेंड कर दिया है।


ब्यूरो रिपोर्ट