*Breaking : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*

*Breaking : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*

बिलासपुर। कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित,पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने की कार्रवाई।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी त्रिलोक श्रीवास को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने आज कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी।

 

दरअसल त्रिलोक श्रीवास के निष्कासन का मुख्य कारण पार्टी गतिविधियों में शामिल होना बताया गया है। जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत बिलासपुर के क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना कनेरी ने शिकायत की थी कि त्रिलोक श्रीवास ने अपनी पत्नी स्मृति श्रीवास को उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। श्रीवास ने उनके और पार्टी के खिलाफ पार्टी विरोधी प्रचार किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक एक और दो से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी झगराम सूर्यवंशी और सुनीता सत्येंद्र कौशिक ने भी त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत की थी, जिसके बाद त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

त्रिलोक श्रीवास का विवादों से रहा पुराना नाता इसके पहले भी हो चुके हैं निष्कासित

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि त्रिलोक श्रीवास ने नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 68 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपनी बहू योगिता श्रीवास को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था,इसके साथ ही तीन फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उनके निष्कासन का निर्णय लिया गया है। बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भी बिलासपुर मेयर के लिए  त्रिलोक श्रीवास ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार करने और नाम वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया था। त्रिलोक श्रीवास का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार किया है। उधर त्रिलोक श्रीवास ने  mornews मीडिया से कहा कि वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक है,इसके साथ ही वे दो प्रदेश के प्रभारी भी हैं। जिला कांग्रेस कमेटी को उन्हें निष्कासित करने का अधिकार नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट