छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में जिला  अध्यक्ष हीरा यादव के नेतृत्व में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में जिला  अध्यक्ष हीरा यादव के नेतृत्व में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग   अध्यक्ष केशव चंद्राकर   ने कहा छत्तीसगढ़ जिस भयावह दौर से गुजर रहा है, वह बेहद चिंताजनक है. टूटते सामाजिक ताने-बाने और लगभग ख़त्म हो चुकी क़ानून व्यवस्था के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करने आज से प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में #छत्तीसगढ़_न्याय_यात्रा चल  रही है.

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज  जी  ने कहा
बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौधपुरी से शुरू होकर 125 किमी की दूरी तय करके यह पदयात्रा रायपुर पहुँचेगी.

रास्ते में अनेक पड़ाव पर हम रुककर लोगों से संवाद करेंगे. जो-जो जहां-जहां जुड़ सकता है, इस पदयात्रा में शामिल होकर अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करे.

न्याय के लिए हम सब मिलकर लड़ेंगे.
पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष हीरा यादव ने कहा छत्तीसगढ़ के नागरिक इस समय बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं ऐसा दौर हमने कभी नहीं देखा है प्रदेश में पहली अराजकता, लचर कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध व महिला सुरक्षा को लेकर आम जनता को न्याय दिलाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज  जी के नेतृत्व में यह पद यात्रा प्रारंभ हुई है हम सब कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश को आगे बढ़ते हुए पुनः छत्तीसगढ़ में सामाजिक भाव और कानून व्यवस्था को कायम रखने में कामयाब होंगे 


छत्तीसगढ़ महतारी की आज इस पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष केशव चंद्राकर  प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक  बिलासपुर जिला अध्यक्ष ओबीसी हीरा यादव  ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर शिवेंद्र कौशिक  बिलासपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव  युवा कांग्रेस तखतपुर अध्यक्ष अनिल कौशिक सोनू कौशिक छोटू साहू  मनोज यादव मनीराम यादव विकास पटेल दीपक पटेल लखनऊ निषाद रवि सिंह गोलू पटेल राहुल यादव संदीप जयसवाल रोहित जायसवाल अनिल यादव मानस लोधी विकास रही अमित यादव रवि निषाद रमेश राजा गोलू यादव संजय यादव गोलू कश्यप पंकज साहू नितेश यादव मोहित मरकाम लाल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे