अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर का होली मिलन 27 खोली विकास नगर में हुआ संपन्न

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर का होली मिलन 27 खोली विकास नगर में हुआ संपन्न

बिलासपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर के द्वारा होली मिलन का  एवं महिला ग्राहक सम्मेलन का संकट मोचन हनुमान मंदिर के ऊपर सामुदायिक भवन में दिनांक 29 मार्च शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमेंअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सभी महिला सदस्य बहने उपस्थित रही एवं अन्य बहनों को भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था

 कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन महामंत्री राकेश चंद्राकर के द्वारा ग्राहक पंचायत के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी गई महिलाओं को विशेष कर ऑनलाइन ठगी एवं साइबर क्राइम के बारे में बताया गया तथा ग्राहक के रूप में  सजग एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया गया सोशल मीडिया के माध्यम से किस प्रकार हमारे साथ छल होता है उसके विषय में भी जानकारी दी गई साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने हेतु पूनम सिंह के द्वारा शपथ दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत महिला प्रमुख सुश्री सुनीता मानिकपुरी , शिक्षा आयाम की प्रांत प्रमुख पूनम सिंह बघेल ,सह  प्रमुख दीप्ति बाजपेई, विधि आयाम के प्रांत प्रमुख भागवत साहू  महिला आयाम की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुचि साहू जिला संयोजिका श्रीमती प्रभा तिवारी महिला आयाम की जिला सह सचिव शिल्पा देशमुख  वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अरुणा दीक्षित,सेवा भारती की श्रीमती लता गुप्ता, सहित नगर कार्यकारिणी सदस्य रश्मि बाजपेई,पूनम पांडेय,लक्ष्मी साहू,कल्याणी साहू,चंचल कुशवाहा संजय साहू, 27 खोली विकास नगर से संध्या शुक्ला, रीता तिवारी,कल्पना परसाई,सुलेखा शर्मा,श्रद्धा तिवारी, पूनम शुक्ला, सॉर्या सिंह,त्रिवेणी भोई,दमयंती दीवान,अनुपमा शर्मा, ज्योति गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव,जयंती पटेल ,रीना झा, किरण मुले,वैजन्ती माला, कल्पना नायक ,कविता कौशिक ,रश्मि मानिकपुरी,उमा,रेखा,सावित्री,संतोषी बाई,शारदा,उर्वशी,नम्रता यादव, मधु सिंह ,ज्योति मराठा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे...