भाजयुमो ने निकाली परिवर्तन संकल्प बाईक रैली, सैकड़ो की तादात में मोर्चा कार्यकर्ता हुए शामिल

भाजयुमो ने निकाली परिवर्तन संकल्प बाईक रैली, सैकड़ो की तादात में मोर्चा कार्यकर्ता हुए शामिल

तखतपुर । विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे लेकर परिवर्तन संकल्प बाईक रैली निकालकर नाराबाजी करते हुए सांस्कृतिक भवन से प्रारंभ कर रामनगर गेट तहसील चौक ब्लॉक कालोनी मंडी चौक संगम नगर मक्कड़ कॉपलेक्स पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड हाई स्कूल होते हुए वापिस पड़रिया मोड़ के पास कार्यकताओं को संबोधित कर बाईक रैली का समापन हुआ

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए हर्षिता पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए युवा मोर्चा सदैव संगठन के सभी रीति नीति सिद्धांत से कार्य कर रही है युवा मोर्चा ही आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में विजय पताका लहराएगी 

वही असम से आए हुए विधायक शिबू मिश्रा ने कहा कि देश के सच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लोगों की हित में कार्य कर रही है केंद्र सरकार की सारी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया और आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का कार्यकर्ताओ के साथ दृढ़ संकल्प लिया

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि ये परिवर्तन बाइक रैली संकल्प यात्रा से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा के संचार उत्पन्न होगी और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़  फेंकने का कार्य भारतीय जनता युवा मोर्चा करेगी वही प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ बन चुका है यहां लूटमार हत्या बलात्कार संगीन अपराध रेत माफिया लैंड सैंड माफिया खुलेआम गोलीबारी आम बात हो गई है प्रदेश की जनता डरी सहमी हुई है जनता और किसान परेशान है
भूपेश बघेल की सारी योजना विफल हो चुकी है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिले के उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडे घनश्याम कौशिक त्रेतानाथ पांडे ममता धनंजय क्षत्रिय दिनेश राजपूत संतोष कश्यप नैन लाल साहू प्रदीप कौशिक विश्वनाथ यादव ऋषि मुनि पटेल बी आर महोबिया कृष्ण कुमार साहू राजेश सोनी विवेक पांडे धनंजय गोस्वामी कोमल सिंह ठाकुर सरजू यादव अमित यादव राघवेंद्र पांडे संजय निर्मलकर विशाल विश्वकर्मा सागर केवट योगराज साहू राजा ठाकुर तिलक देवांगन पूनम शुक्ला प्रीतम कश्यप टीकम कश्यप कुलेश्वर साहू रुपेश देवांगन निखिल श्रीवास अजय यादव भरनी प्रकाश पाटले आयुष सिंह ठाकुर नीलय तिवारी अशुद्ध द्विवेदी रोशन ठाकुर मलय जहांनी कार्तिक साहू देवीलाल साहू दिनेश साहू रामेश्वर रात्रे प्रमोद धुरी अमन सोनी नोहर ठाकुर संदीप ठाकुर राजकुमार यादव विशाल विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट