*ग्राम पंचायत छतौना में सरपंच समर्थित प्रत्याशी उप सरपंच चुनी गई रत्ना मानिकपुरी*,

*ग्राम पंचायत छतौना में सरपंच समर्थित प्रत्याशी उप सरपंच चुनी गई रत्ना मानिकपुरी*,

बिलासपुर। ग्राम पंचायत छतौना में आज उपसरपंच का निर्वाचन संपन्न हुआ। आज हुए चुनाव में उप सरपंच पद के लिए श्रीमती रत्ना मानिकपुरी ने जीत दर्ज की है, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल साहू को हराया। रत्ना मानिकपुरी को 17 वोट मिले तो वही अनिल साहू को 4 मत प्राप्त हुए। आपको बता दे ग्राम पंचायत छतौना में कुल 20 वार्ड है।

बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत छतौना से राधिका राकेश कौशिक ने सरपंच पद के लिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि उपसरपंच प्रत्याशी रत्ना मानिकपुरी सरपंच राधिका कौशिक समर्थित प्रत्याशी थी जहां उन्होंने आज बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

ब्यूरो रिपोर्ट