कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक संपन्न, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर की गई चर्चा

कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक संपन्न, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर की गई चर्चा

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक के एजेंडे के बारे में बताया बैठक में प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा घेराव की रणनीति की चर्चा, बलौदाबाजार में घटित आगजनी प्रदेश में अपहरण, लूट पाट हत्या व आगजनी की घटना के संबंध में चर्चा, रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव की तैयारी एवं रणनीति पर चर्चा आसन्न नगरीय निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव उकी तैयारी व रणनीति पर चर्चा, संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति प्रदान करने पर चर्चा की गयी।

 दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिये कांग्रेस की तैयारी बैठक संपन्न
 रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दीपक बैज ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अब हमको दक्षिण का चुनाव जीतना है भाजपा सरकार की 6 माह का वादा खिलाफी दक्षिण के चुनाव में बड़ा मुद्दा है दक्षिण के कांग्रेसजनों को उपचुनाव की चुनौती स्वीकार कर पार्टी का परचम लहराना है।


बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, धनेश पाटिला, एआईसीसी सचिव पारस चोपड़ा, पूर्व सांसद पी. आर. खुंटे, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लाउड, पूर्व विधायक अरूण वोरा, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, पूर्व अध्यक्ष खादी ग्रामद्योग राजेन्द्र तिवारी, वार रूम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, विधायक जनक धु्व, कांग्रेस सेवादल प्रमुख अरूण ताम्रकार, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष केशव चंद्राकर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट