*कलेक्टर ने अस्पताल, बस स्टैण्ड एवं महिला आजीविका केन्द्र का किया निरीक्षण,बस स्टैण्ड में 15 मई तक यात्री सुविधाओं के सभी काम पूर्ण करने दिए निर्देश*

बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने आज नगर निगम क्षेत्र के लिंगियाडीह अस्पताल एवं तिफरा बस स्टैण्ड का दौरा कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने तिफरा बस स्टैण्ड में मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के शेष कार्य 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छठ घाट के समीप शहर की गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बनाये जा रहे टेलरिंग शेड एवं आजीविका केन्द्र का भी अवलोकन किया। डीएमएफटी के तहत लगभग 4.68 करोड़ की लागत से इन दोनों संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। एक बार में लगभग 500 शहरी गरीब महिलाओं को यहां आजीविका संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा सकेंगे। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कलेक्टर शरण ने निगम क्षेत्र के लिंगियाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। डीएमएफ मद के अंतर्गत अस्पताल में लेबर रूम, अतिरिक्त वार्ड सहित पुराने भवन को जोड़ते हुए एलिवेशन कार्य स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर ने पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनक्यूएएस की मानकों के अनुरूप अस्पताल प्रबंधन अपनी सेवाओं को उच्च स्तर का बनाए। कलेक्टर इसके बाद छठ घाट की समीप बन रहे टेलरिंग शेड एवं शहरी महिला आजीविका केन्द्र तोरवा का निरीक्षण किया। कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। चार खण्ड में लगभग 500 महिलाओं के आजीविका प्रशिक्षण सुविधा के लिए ये भवन बनाये जा रहे हैं। उन्होंने भवन की गुणवत्ता एवं सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। मुख्य रोड तक पक्की पहुंच मार्ग और भवन के चारों ओर पक्की सीसी रोड जल्द बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर इसके बाद शहर के बीच पुराना बस स्टेण्ड पहुंचे। उन्होंने इमलीपारा में निगम द्वारा निर्मित सुपर मार्केट कॉम्पलेक्स का अवलोकन किया। कॉम्पलेक्स में 63 दुकान निकाले गये हैं। परिसर में 140 दोपहिया और 40 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने पूरी योजना की जानकारी ली और निगम आयुक्त को दिशानिर्देश दिए। पुराने बस स्टैण्ड में व्यवस्थापित किये गये मदिरा दुकानों के संबंध में भी नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर तिफरा स्थित नया बस स्टैण्ड पहुंचकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरम्मत, सुधार एवं सौंदर्यीकरण के बचे हुए कार्य 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। गरीब यात्रियों के रात बिताने के लिए बस स्टैण्ड में 50-50 सीट के दो रैन बसेरा बनाये गये हैं। रैन बसेरा का भी उन्होंने अवलोकन किया और जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। पिछले कुछ महीनों में कलेक्टर के निर्देश पर बस स्टेण्ड में जल भराव की समस्या से निजात मिली है। पेयजल आसानी से उपलब्ध हुआ है। भवन के कई हिस्सों की रिपेयरिंग, बिजली एवं पंखा लगाये गये हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट