*विभिन्न मुद्दों के लेकर Bjp का जंगी प्रदर्शन, पूर्व स्पीकार धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में घेरा एसडीएम कार्यालय*
पथरिया -(रवि निर्मलकर )
भारतीय जनता पार्टी के पथरिया ,सरगांव मण्डल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में गुरुवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन एसडीएम बीआर ठाकुर को सौपा । ज्ञापन में विभिन्न मुद्दों पर कार्यवाही करने की मांग भाजपा के द्वारा किया गया है ।प्रदर्शन पूर्व भाजपा का कार्यकर्ता सम्मलेन नगर के मंडी प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से एक हजार से अधिक भाजपाइयों ने अपनी उपस्थित दी । मंडी प्रांगण में कार्यकताओं से ग्रामीण क्षेत्रों के समस्यों की जानकारी ली गई साथ कार्यकर्ताओ ने शासन के योजनाओं पर ह्यो रहे भ्रष्टाचार की बात संगठन के सामने रखी ।दोपहर बाद भाजपाई मंडी से एसडीएम कार्यालय की ओर एक विशाल रैली निकालकर आगे बढ़े नगर के मुख्य बाजार होते हुए रैली एसडीएम कार्यलय पहुँचा जहाँ पर क्षेत्रीय धरमलाल कौशिक , मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ,भूपेंद्र सवन्नी की उपस्थिति में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राज्य शासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी किये । प्रदर्शन स्थल पर मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गाँव गाँव मे घर तक पानी पहुचाने पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार के लिये पैसा दिया लेकिन राज्य सरकार के भ्र्ष्टाचार के कारण ग्रामीणों को पानी नही मिल पा रहा इसी तरह किसान सम्मान योजना पर भी राज्य सरकार के लापरवाही के कारण कई किसान लाभ नही पा रहे ।
जाने वाली है भुपेश सरकार -
घेराव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार जिन वादों के कारण सरकार में आई उसे सत्ता सुख पाते ही भुला दिया इसके कारण ही आज राज्य का किसान खाद के लिये , युवा ,रोजगार के लिये , महिला सुरक्षा के लिये , कर्मचारी केंद्र के समान सुविधाओं के लिये , संविदा कर्मचारी नियमितीकरण के लिये परेशान आंदोलनरत है भुपेश बघेल सरकार से हर वर्ग परेशान है इसलिये यह सरकार अब जाने वाली वाली और जनता के आशीर्वाद से भाजपा को फिर से सेवा का अवसर मिलेगा ।
इन मुद्दों पर घेराव - भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने घेराव के मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि बिजली बिल में बढ़ोतरी, किसानों को पंप कनेक्शन अधिक बिल भेजना , किसानों को विद्दुत कनेक्शन देने में विलम्ब किया जाना , जलजीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार , किसानों को मिट्टियुक्त कम्पोस्ट खाद जबरस्ती बेचा जा रहा , पथरिया मेँ पाइप लाइन चालू नही ,ग्राम पिपरलोड में राशन नही वितरित होना , किसान सम्मान निधि से कई किसान वंचित हो रहे है जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा ने क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में धरना और घेराव कार्यक्रम आयोजित किया ।
ये रहे उपस्थित -भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा , कैलास सिंह , भाजपा नेता रितेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, सुखदेव वर्मा , पूर्व नगरपंचायत उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर , व्यापारी प्रकोष्ठ गणेश सोनी , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ रघुनंदन कर्माकर , मंडल उपाध्यक्ष बलराम जायसवाल , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , मनीष साहू , हरि धृतलहरे, लोकेश साहू,भाजयुमो अध्यक्ष राजेंद्र साहू , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अशोक निर्मलकर , जिला आईटी सेल सह प्रभारी महेंद्र गुप्ता, नीतीश यादव , किसान मोर्चा बलदाऊ जायसवाल , इकाई अध्यक्ष शिव जायसवाल , तिलकराम यादव , दिलहरण मरकाम जी, संतु निषाद , राकेश श्रीधर , राम रतन राजपूत , व्यास नारायण राजपूत , होमन साहू , सतानंद यादव , संजय राजपूत जी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे I
ब्यूरो रिपोर्ट