Breaking News: डॉ चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष,विधायको की रायसुमारी के बाद लिया गया फ़ैसला,

Breaking News: डॉ चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष,विधायको की रायसुमारी के बाद लिया गया फ़ैसला,

रायपुर। डा चरणदास महंत होंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसके लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को चुना गया है। बीते दिनों कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,की मौजूदगी में कांग्रेस विधायकों से रायसुमारी की गई थी। जिसके बाद सभी  विधायकों ने एक सुर में डॉ चरणदास महंत को नेता विपक्ष बनाने सहमति प्रदान की थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सहमति मिलने के बाद चरण दास महंत को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है।आपको बता दें डा चरणदास महंत मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं,महंत कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की जवाबदारी भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में सक्ति विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है डॉ चरणदास महंत। अब तक यह रहे नेता प्रतिपक्ष - नंद कुमार साय बीजेपी,महेंद्र कर्मा कांग्रेस, रविंद्र चौबे कांग्रेस, टीएस सीहदेव कांग्रेस, धरमलाल कौशिक भाजपा, नारायण चंदेल भाजपा,

ब्यूरो रिपोर्ट