भूजल स्तर को बढ़ाने तालाबों का करना होगा संरक्षण और संवर्धन - कौशिक

पथरिया - सुसशन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन शुक्रवार को ग्राम पड़ियाईन में सम्पन्न हुआ इस शिविर में 12 ग्राम पंचायतों के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों ने अपनी अपनी समस्याओं और मांगों को रखा जिनका समाधान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया गया इस समाधान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक की गरिमामयी उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष चितरेखा मनीष जांगड़े ने की । शिविर के शुरुआत में एसडीएम अजय शतरंज ने समाधान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए विभागवार प्राप्त आवेदनो और उनके समाधान की जानकारी दिए । प्रधान मंत्री आवास योजना , जल आपूर्ति ,नवीन हैंडपंप लगाने , सीमांकन , महतारी वंदन से सम्बंधित आवेदन अधिक संख्या प्राप्त हुए जिनका निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया और उनकी घोषणा अधिकारीयो द्वारा की गई । मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने शासकीय योजनाओं के प्रसार प्रचार के लिये लगाए गए पंडाल का निरीक्षण करते हुए अधिकारी कर्मचारियों से संवाद स्थापित किये और आमजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने सजगता और सवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा ।इसी दौरान महिला बाल विकास विभाग के पंडाल में परियोजना अधिकारी रेखा दुआ के आग्रह पर श्री कौशिक ने बच्चियों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न संस्कार कराया और उनकी माताओं को बधाई दिए साथ ही महिला बाल विकास विभाग को माताओं और शिशुओं दोनों के उचित देखभाल करने वाला विभाग बताया। अपने मुख्यातिथ्य सम्बोधन में धरमलाल कौशिक ने समाधान शिविर को आमजनों के लिये उपयोगी बताया जिसमे अधिकारी गाँव मे आकर समस्याओं को सुन रहे है और उनका समाधान कर रहे है उन्होंने जल समस्या के अधिक आवेदन आने का जिक्र करते हुए कहा कि जल संकट को दूर करने के लिये गावो के तालाबों को संरक्षित और संवर्धित करने की आवश्यकता है तभी भूजल स्तर को सुधारा जा सकता है उन्होंने ग्रामीणों से इसके लिये एक आंदोलन के रूप में काम करने का आहवान किया ।
जुनवानी बांध को सवारने की मांग-
शिविर में जल संकट से जूझ रहे ग्राम जुनवानी स्थित बांध को सवारने
के लिये पूर्व सरपंच अजय वर्मा ने माग रखी उन्होंने गांव में गीरते जल स्तर को सुधारने और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गांव को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग शासन से किये । व्यक्तिगत मांगो और समस्याओं से अलग सार्वजिनक ग्रामीणों के हित के लिये मांग करने पर अजय ने सभी का ध्यान आकर्षित किया ।
3888 मांग और समस्याओं का निराकरण- एसडीएम अजय सतरंज ने शिविर में जानकारी देते हुए कहा कि 3903 ग्रामीणों ने विभिन्न सम्याओं और मांगो सहित शिक़ायत
के आवेदन किये थे जिसमे से 3888
आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है ।
समाधान शिविर में भाजपा नेता निश्चल गुप्ता , नरेंद्र शर्मा , हरिशंकर वर्मा , जिला पंचायत सभापति अनिला देवेंद्र सिंह राजपूत,जनपद अध्यक्ष चितरेखा मनीष जांगड़े , उपाध्यक्ष दीपिका चंद्रशेखर कौशिक ,पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव , सरगांव नप अध्यक्ष परमानंद साहू , उपाध्यक्ष मनोज पांडेय , मण्डल अध्यक्ष संजय राजपूत , अभिलाष त्रिवेदी , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , चंद्रशेखर कौशिक , रविन्द्र बघेल , जनपद सभापति लोकेश साहू , रिंकू सिंह , कोमल साहू , युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र साहू , महामंत्री अमित बंजारे , वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश वर्मा , सुखदेव वर्मा , गणेश सोनी , रघुनन्दन कर्माकर , शंकर यादव ,विनोद साहू , सहित 28 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।