*खम्हरिया में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 14.50 लीटर कच्ची शराब और 195 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त

मुंगेली। मुंगेली विकासखंड के ग्राम खम्हरिया में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने 14.50 लीटर कच्ची महुआ शराब और 195 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की है। यह छापामार कार्रवाई कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर की गई। कलेक्टर ने हाल ही में मुंगेली विकासखंड के ग्राम लौदा में ‘‘आयुष्मान महाभियान’’ के अंतर्गत दौरा किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम खम्हरिया में कच्ची शराब के खुलेआम विक्रय की शिकायत की थी। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उसी क्रम में 22 मई को आबकारी विभाग की टीम ने खम्हरिया गांव में छापेमारी की।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ग्राम खम्हरिया में रमाकांत जांगड़े से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। इसी तरह सत्तू बंजारे से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 195 किलोग्राम महुआ लाहन और प्रीतम रात्रे से 03.50 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक विशेन चंद्रवंशी, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती पूर्णा बंजारे और उनकी टीम शामिल रही। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान सतत रूप से जारी रहेंगे। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए विभाग लगातार निगरानी रख रहा है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जा सकें।